जो नियमों के तहत मैं वह कर रहा हूं: विधानसभा स्पीकर

इससे पहले मीडिया से बातचीत में विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति ने कहा था कि, "मैंने सभी विधायकों को नोटिस जारी कर दिया है। अध्यक्ष नियम प्रक्रियाओं के तहत बंधा होता है, जो नियमों में है मैं वह कर रहा हूं।" जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि सरकार अल्पमत में है, ऐसे में अभिभाषण नहीं कराया जा सकता है और फ्लोर टेस्ट कराना होगा। इस पर एनपी प्रजापति ने कहा था- काल्पनिक सवाल मत पूछिए।