विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति ने गुरुवार को इस्तीफा देने वाले विधायकों को नोटिस जारी कर उन्हें उपस्थित होने को कहा था। नोटिस में कहा गया था कि विधायकों को स्वयं अध्यक्ष के सामने उपस्थित होना होगा। इसके पहले पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की थी और उन्हें तीन और विधायकों बिसाहूलाल सिंह, ऐंदल सिंह कंषाना और मनोज चौधरी के इस्तीफ़े सौंपे थे। साथ ही विधायकों का इस्तीफा मंजूर करने का अनुरोध किया था। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि राज्य की कमलनाथ सरकार 'फ्लोर टेस्ट' (सदन में बहुमत साबित करना) के लिए तैयार हैं, लेकिन जब तक विधायकों के इस्तीफों पर फैसला नहीं होगा, फ्लोर टेस्ट कैसे होगा।
भूपेंद्र सिंह ने इस्तीफे स्वीकार करने का अनुरोध किया था