कांग्रेसियों ने दिखाए काले झंडे
भाजपा कार्यालय में भव्य स्वागत के बाद जब सिंधिया का काफिला वापस होटल जा रहा था उस समय पॉलिटेक्निक चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए। पुलिस के रोकने के बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ता सिंधिया को झंडे दिखाने में कामयाब हो गए।
भूपेंद्र सिंह ने इस्तीफे स्वीकार करने का अनुरोध किया था
विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति ने गुरुवार को इस्तीफा देने वाले विधायकों को नोटिस जारी कर उन्हें उपस्थित होने को कहा था। नोटिस में कहा गया था कि विधायकों को स्वयं अध्यक्ष के सामने उपस्थित होना होगा। इसके पहले पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात की थी और उन्हें तीन और विधायकों बि…
जो नियमों के तहत मैं वह कर रहा हूं: विधानसभा स्पीकर
इससे पहले मीडिया से बातचीत में विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति ने कहा था कि, "मैंने सभी विधायकों को नोटिस जारी कर दिया है। अध्यक्ष नियम प्रक्रियाओं के तहत बंधा होता है, जो नियमों में है मैं वह कर रहा हूं।" जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि सरकार अल्पमत में है, ऐसे में अभिभाषण नहीं कराया जा सकता …
आरएएफ का फ्लैग मार्च, 5 मेट्रो स्टेशन बंद
उपद्रवियों ने मंगलवार सुबह मौजपुर मेट्रो स्टेशन के पास और ब्रह्मपुरी इलाके में फिर से पत्थरबाजी की, फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। गोकलपुरी में भी फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों समेत कई वाहनों में आग लगा दी। हिंसा में तीन मीडियाकर्मी भी घायल हुए हैं। हिंसा प्रभावित इलाकों में अर्धसैनि…
Image
बुजुर्ग ने भीड़ के सामने हाथ दोनों जोड़े तब घर जा पाया
भजनपुरा और यमुना विहार के लोगों ने इलाके का माहौल बयां किया। एक बुजुर्ग ने न्यूज एजेंसी को बताया, ''मैं गंगाराम अस्पताल से लौट रहा था, वहां मेरा पोता भर्ती है। सोमवार रात को घर पहुंचना बहुत मुश्किल था। रास्ते में मुझे कुछ लोग खड़े मिले। मैंने उनसे दोनों हाथ जोड़कर जाने के लिए कहा।''…
दिल्ली पुलिस की लोगों से अपील: अफवाहों पर ध्यान न दें
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हालात की जानकारी दी। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने कहा- निगरानी के लिए ड्रोन की मदद भी ली जा रही है। मैं खास तौर पर उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोगों से कानून हाथ में न लेने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करता हूं। रंधावा ने कहा- हिंसा म…